टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज मैच के दौरान तोड़ी भाषा की मर्यादा, बदले में आईसीसी ने उठाया ये कदम

दुबई (ईएमएस)। आपत्तिजनक कमेंट को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को कड़ी फटकार लगाई है। आईसीसी ने रूबेल को सेंट किट्स मैदान पर मेजबान वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया।आईसीसी ने रूबेल को सेंट किट्स मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन करते पकड़ गया है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 18 रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज की पारी के 28वें ओवर में शिमरॉन हेटमेयर ने रूबेल की गेंद पर चौका लगाया, जिसके बाद रूबेल ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते सुना गया बांग्लादेशी गेंदबाज की यह आवाज स्टंप्स के माइक में कैद हो गई। इसके बाद उनको चेतावनी दी गई है। रूबेल ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकार कर ली है, इसलिए उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button