ब्रेकिंगराष्ट्रीय

बाजारों में सज गई हैं रक्षाबंधन की दुकानें

पटना : बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन (राखी) के त्योहार को लेकर राजधानी पटना के बाजार में रौनक हो गयी है। राखी का त्योहार इस साल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन पड़ रहा है। रक्षाबंधन के दिन भाई की लंबी उम्र के साथ खुद की सुरक्षा को एक डोर से बांधने के लिए बहनें राखी बांधती हैं। वहीं, भाई भी बहन की ताउम्र रक्षा करने का वादा करता है।
रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर फैंसी राखियों की चकाचौंध से राजधानी पटना के बाजार पट गये हैं। मंडी से लेकर मुहल्ले तक में राखी की दुकानें सज गई हैं। पहले बड़े स्पंज रूई एवं फूलदार राखी भाइयों की कलाई की शोभा बढ़ाती थीं। अब समय के अनुसार सब कुछ बदल रहा है। अब फूलदार राखियां कम, पतले धागे की पतली काम वाली राखी धड़ल्ले से बिक रही है। राखी की चहल-पहल अगस्त के पहले सप्ताह से ही शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि इस बार बाजारों में पिछले वर्ष की तुलना में अनोखी राखियां भी आई हैं। पर्व को विशेष बनाने के लिए भाई को देने के लिए गिफ्ट हैंपर भी आये हैं। इनकी कीमत पांच सौ रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच है। पटना के बाजारों में मुख्य रूप से कोलकाता एवं नई दिल्ली से राखियां आती हैं। पटना जिले के आसपास के बाजारों के अलावा दूसरे जिलों में भी राखियां जाती हैं।

Related Articles

Back to top button