Business News - व्यापार

बाजार में गिरावट, खुलते ही 216 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 11,500 के भी नीचे

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई थी, जो मंगलवार को भी जारी है। मंगलवार सुबह 10 बजे 216.56 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के बाद सेंसेक्स 38504,01 के स्तर पर था। वहीं 66.90 अंका यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 11491.70 के स्तर पर था। इससे पहले मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे सेंसेक्स में 189.05 अंकों की गिरावट आई थी, जिसके बाद यह 38531.52 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी में 61.50 अंकों की गिरावट आई, जिसके बाद यह 11497.10 के स्तर पर पहुंचा।

38651 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स
वहीं शुरुआती कारोबार में मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 69.57 अंकों की गिरावट के साथ 38651 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 38.80 अंकों की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11519.80 के स्तर पर खुला था।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाइटन कंपनी का शेयर नौ फीसदी टूटा। वहीं यूपीएल, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और बजाज फिंसर्व के शेयरों में 1.5 से लेकर 2.5 फीसदी तक की गिरावट आई।

आईओसी के शेयर में बढ़त
आईओसी के शेयर में 3.7 फीसदी की बढ़त आई। बीपीसीएल, कोल इंडिया, यस बैंक और ओएनीजीसी के शेयरों में भी बढ़त देखी गई।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 124.48 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 38845.05 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 4.70 अंकों की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11553.90 के स्तर पर था।

68.57 के स्तर पर खुला रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 68.65 के स्तर पर खुला। इससे पहले सोमवार को भी रुपया 68.65 प्रति डॉलर के स्तर पर ही बंद हुआ था।

सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स में 11 अक्टूबर 2018 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी, जबकि निफ्टी को भी नौ महीने में एक दिन का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक समय 907 अंकों का गोता लगाया लेकिन बाद में थोड़े सुधार के साथ 792.82 (2.01 फीसदी) गिरकर 38,720.57 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी-50 भी 252.55 अंकों (2.14 फीसदी) के नुकसान 11,558.60 पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button