व्यापार

बाढ़ से ग्रस्त केरल को टेलीकॉम कंपनियां 7 दिन तक देंगी मुफ्त सेवाएं, डेटा भी फ्री

बाढ़ से प्रभावित केरल में हालात दिन-ब-दिन बद से बद्तर होते जा रहे हैं. अभी भी यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है. इसको देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां भी यहां फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं.

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने यहां के लोगों को 7 दिनों तक फ्री कॉलिंग और डेटा की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है. यही नहीं, टेलीकॉम कंपनियों ने बिल भुगतान और अन्य सेवाओं को लेकर भी इतने ही दिनों की राहत दी है.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL और रिलायंस जियो ने केरल के अपने ग्राहकों को फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है. भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को सीमित संख्या में मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी है.

जियो ने कहा-हम साथ हैं:

निजी कंपनियां फ्री कॉलिंग के साथ ही फ्री डेटा भी दे रही हैं. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 7 दिनों तक 1 जीबी डेटा फ्री दे रही हैं. जियो ने एक बयान जारी कर केरल के बाढ़ पीड़ितों से कहा है कि कंपनी संकट की इस घड़ी में उनके साथ है.

बीएसएनएल अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दे रही है. वहीं, दूसरे नेटवर्क पर ग्राहकों को 20 मिनट की फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है. एयरटेल और वोडाफोन भी अपने प्रीपेड ग्राहकों को 30 रुपये प्रति दिन का क्रेडिट दे रही हैं. आइडिया 10 रुपये कॉलिंग की खातिर दे रही है. एयरटेल बैटरी चार्ज की सुविधा भी ग्राहकों को प्रदान कर रही है.

Related Articles

Back to top button