उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

बारिश का कहर : 24 घंटे में 10 की मौत


लखनऊ : बीते 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण हुए हादसों में 10 लोगों की मौत हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक प्रदेश के बहराइच जिले में बारिश के कारण 2 लोगों की जान गई है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, बस्ती, कानपुर देहात, कुशीनगर, उन्नाव, बरेली और इलाहाबाद जिलों में बारिश के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून की सक्रियता की वजह से बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश हुई है। इस दौरान कन्नौज में सबसे ज्यादा 24 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

बारिश के कारण प्रदेश के तमाम हिस्सों में नदियों के जलस्तर में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वाराणसी, इलाहाबाद और फैजाबाद जिलों की अलग-अलग नदियों में जलस्तर में वृद्धि के कारण तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के अलग-अलग जिलों में आगामी दो दिन के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इस वर्ष मॉनसून के दौरान हुई बारिश में कुल 204 लोगों की मौत हुई है। इस वर्ष बारिश की घटनाओं के कारण करीब 2.4 लाख लोगों को बाढ़ जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button