पर्यटन

बारिश का लेना चाहते हैं पूरा मजा तो इन जगहों पर मनाएं छुट्टियां

अगर आपको भी बारिश की फुहारों में भींगना पसंद है, बारिश का मौसम अगर आपको भी सबसे रोमांटिक लगता है तो मॉनसून उत्तर भारत तक जल्द ही पहुंचने वाला है|  मॉनसून ने दक्षिण भारत के राज्यों में दस्तक दे दी है और महाराष्ट्र के बाद कुछ ही दिनों में उत्तर भारत तक पहुंच जाएगा|  ऐसे में अगर आप भी मॉनसून के दौरान किसी अच्छी जगह पर घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अभी से उसकी प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए|  बारिश के मौसम में पहाड़ और पर्वत पूरी तरह से धुलकर हरे-भरे हो जाते हैं, झील और झरने पानी से लबालब हो जाते हैं और वॉटरफॉल्स देखने लायक होते हैं|

लोनावला, महाराष्ट्र

अगर आप बारिश के मौसम में घूमने की बेस्ट जगह जाने के बारे में सोच रहे हैं तो लोनावला आपके लिए एक  खूबसूरत विकल्प है। सहयाद्री पर्वत श्रृंखला और पश्चिमी घाट बारिश के मौसम में हरियाली से भर जाते हैं, वॉटरफॉल्स की खूबसूरती देखने लायक होती है और मौसम भी खुशनुमा हो जाता है। मुंबई से लोनावला की दूरी 83 किलोमीटर है जिसे 1 घंटे 45 मिनट में पूरा किया जा सकता है| आप रेल या बस से लोनावला पहुँच सकते हैं|

कोडइकनाल, तमिलनाडु

हिल स्टेशन्स की राजकुमारी के नाम से प्रसिद्ध तमिलनाडु का कोडइकनाल भारत के बेस्ट मॉनसून डेस्टिनेशन्स में से एक है।| पश्चिमी घाट के पलानी हिल्स में स्थित कोडइकनाल में बेहद खूबसूरत वाटरफॉल्स, लेक्स और हरियाली से भरपूर प्राकृतिक खूबसूरती है| यहां पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट मदुरै है, जो यहां से 135 किलोमीटर दूर है, कोयंबटूर 170 किलोमीटर जबकि बैंगलुरु से कोडइकनाल की दूरी 450 किलोमीटर है, जिसे सड़क मार्ग से 9 घंटे में पूरा किया जा सकता है। नजदीकी रेलवे स्टेशन पलानी है, जो यहां से 64 किलोमीटर दूर है|

कुर्ग, कर्नाटक

अपने घने जंगलों, एक से बढ़कर एक वैरायटी वाले वनस्पति और जीव-जंतुओं के लिए मशहूर कुर्ग मॉनसून के दौरान रोमांटिक डेस्टिनेशन बन जाता है|  यहां के दिल मोह लेने वाले वाटरफॉल्स, लेक्स, कॉफी प्लांटेशन और टेस्टी खाना पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेता है| कुर्ग बैंगलुरु से 270  किमी की दूरी पर है| आप यहां  पहुंचने  के लिए रोड ट्रिप का मजा भी ले सकते हैं|

उदयपुर, राजस्थान

यहां के कई पैलेस और बाज़ार अपने महाराजाओं के गौरवमयी इतिहास की गाथा सुनाते हैं और यहां पहुंचकर एक पल के लिए भी आपके अंदर से शाही फीलिंग नहीं जाएगी|  मॉनसून के दौरान यह शहर और भी खूबसूरत दिखने लगता है क्योंकि बारिश के मौसम में आसपास हरियाली बढ़ जाती है और सिटी ऑफ लेक्स की सभी झीलें पानी से भर जाती हैं और इन्हें देखने का अनुभव ही कुछ अलग होता है| नजदीकी एयरपोर्ट दाबोक में हैं, जो उदयपुर से 22 किलोमीटर दूर है| उदयपुर का अपना रेलवे स्टेशन भी है। इसके अलावा सड़क मार्ग से भी यह शहर देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है|

शिलॉन्ग, मेघालय

भारत के बेस्ट मॉनसून डेस्टिनेशन्स में से एक है शिलॉन्ग,  जहां बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा और भारी बारिश होती है|  खासी और जयंती की पहाड़ियों से घिरे शिलॉन्ग की खूबसूरती देखते ही बनती है| यहां  पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहाटी है, जो यहां से 100 किलोमीटर दूर है| रेलवे स्टेशन से टैक्सी के जरिये आसानी से शिलॉन्ग पहुंच सकते हैं|

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button