अन्तर्राष्ट्रीय

बार बार झूठ बोलने से वह सच में तब्दील नहीं हो जाता- पाक

पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को गुरुवार को झूठा करार देते हुए कहा कि बार बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में तब्दील नहीं हो जाता. प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का भारत का दावा गलत और आधारहीन है. पाक के प्रमुख अख़बार डॉन के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा, ‘बार बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में तब्दील नहीं हो जाता.’

पाकिस्तान के आतंकवाद का निर्यात करने से जुड़ी मोदी की टिप्पणी पर फैसल ने दावा किया कि यह मामला उल्टा है. प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में भारत आतंकवादियों का सहयोग कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव भारत सरकार के प्रायोजित आतंकवाद का सबूत है.’ गौरतलब है कि लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम के दौरान मोदी ने बुधवार को सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत ने इस सैन्य अभियान के बारे में पहले पाकिस्तान को सूचित किया और फिर मीडिया और लोगों को पाक की असलियत के बारे में बताया था.

उन्होंने कहा , ‘मैंने कहा कि इससे पहले कि भारत को पता चले, हमें पाकिस्तान को फोन करके बता देना चाहिए. हम उन्हें सुबह 11 बजे से ही फोन कर रहे थे लेकिन वे फोन पर आने से भी डर रहे थे. 12 बजे हमने उनसे बात की और उसके बाद भारतीय मीडिया को बताया.’

Related Articles

Back to top button