Business News - व्यापारNational News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

बिड़ला समूह ने किया 25 हजार करोड़ के निवेश का एलान

उत्तर प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2018 में शिरकत करते हुए आदित्य बिड़ला समूह ने प्रदेश में सीमेंट, टेलीकॉम और केमिकल सेक्टरों में पांच साल के दौरान 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का एलान किया है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने खुद यह घोषणा बुधवार को की. उन्होंने कहा कि ‘हम उप्र में अल्ट्राटेक सीमेंट परियोजना को आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसके अलावा हम टेलीकॉम और केमिकल सेगमेंट में भी निवेश करेंगे, आदित्य बिड़ला समूह का सोनभद्र में सीमेंट प्लांट है, समूह इस सीमेंट प्लांट का विस्तार करना चाहता है, वहीं समूह मीरजापुर जिले में सीमेंट प्लांट की स्थापना के लिए भी इच्छुक है’ .बिड़ला समूह ने किया 25 हजार करोड़ के निवेश का एलान

कुमार मंगलम बिड़ला ने राज्य सरकार को उद्यमियों को प्रदेश में कारोबार करने में ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) देने के लिए बधाई दी और कहा कि इसी कारण ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उप्र अपनी रैंकिंग सुधारने में कामयाब रहा है, उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से लैंड बैंक बनाये जाने की पहल की भी उन्होंने तारीफ करते हुए निजी क्षेत्र को उप्र में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए प्रोत्साहन देने का भी जिक्र करते हुए सरकार की सराहना की.

उन्होंने कहा समूह के निवेश प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने मीरजापुर में सीमेंट प्लांट की स्थापना के लिए जमीन भी चिह्नित की है, व्यावसायिक निवेश परियोजनाओं के अलावा उन्होंने समूह के कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, बालिकाओं की चिंता, बुनियादी ढांचे के विकास और टिकाऊ रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को हम जानते है, उन्होंने योगी सरकार के द्वारा कारोबारीयो को दी गई सहूलियतों के लिए दी शुक्रिया करते हुए अपनी बात समाप्त की.

Related Articles

Back to top button