जीवनशैली

बिना शैम्पू के लहराए सिल्की बाल

शैंपू और कंडीशनर के ज्यादा इस्तेमाल से बालों को नुकसान होता है और इस से बाल जल्दी सफ़ेद भी होने लगते है. ऐसे में बालों को सिल्की और चमकदार बनाने के लिए आप कुछ दूसरी चीजें ट्रॉय कर सकते है.बिना शैम्पू के लहराए सिल्की बाल

1. आप अपने बालों को सोडा से धो सकते हैं. खाने वाले सोडे से बाल धोने के लिए कुछ नहीं करना है बस सीधे सिर में पांच-सात मिनट सोडा लगा लें और धो डालें.

2. पेपरमिंट वॉश करें. इसके लिए एक कप पानी उबालें. उसमें पुदीना के पत्ते डाल दें. कुछ देर ठंडा होने दें. फिर पानी छान लें. इस पानी से सिर धोएं और पत्तियों को सिर पर रगड़ें. इससे बाल साफ हो जाएंगे.

3. रोजमेरी से बालों को धोए. यह बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. मेहंदी की पत्तियों को पीसकर पानी में मिलाएं. सात मिनट बालों को पानी में भिगोकर रखें. फिर सादे पानी से धो लें.

4. दही और बेकिंग सोडा यूज करें. दो चम्मच दही में एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. अच्छी तरह से फेंट लें. इसे बालों में लगा लें. 15 मिनट बाद धो डालें. बेकिंग सोडा सिर की गंदगी साफ कर देगा और दही से बाल चमक जाएंगे.

5. एलोवेरा जेल में पानी मिलकर बालो पर लगाने बाल सिल्की और सीधे हो जाते है. 

Related Articles

Back to top button