पर्यटन

बिना AC के उठाएं इस ऐतिहासिक जगह पर ठंडी हवा का लुत्फ़

तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से भरपूर मई और जून का महीना लोगों को परेशान करता है. ऐसी भीषण गर्मी के मौसम में समझ नहीं आता है कि घूमने के लिए कौन सी जगह जाया जाएं. जहां हमें  इस गर्मी से छुटकारा मिल सके. आप भी चाहते हैं ऐसी जगह पर घूमना. तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारें में बताएगे. जहां पर जाने के बाद गर्मी आपके आस- पास भी भटक नहीं पाएगी.

ये भी पढ़ें : दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल

हम बात कर रहें हैं जयपुर के आलिशान हवामहल की जिसे महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था. इस महल की खास बात यह है कि यहां पर भीषण गर्मी के मौसम में भी यहां ठंड़ी हवा लगती है. यहां पर हर तरफ हवा के लिए वेंटिलेशन हैं. यही वजह है कि इस महल का नाम हवा महल रखा गया था.

आइए जानें इसके बारे में कुछ खास बातें

आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि पांच मंजिला बनें इस महल को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें ऊपर की मंजिल में जाने के लिए एक भी सीढ़ियां नहीं बनी हुई है अगर आपको सबसे ऊपर की मंजिल में जाना है तो सिर्फ रैंप बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें : 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट

इस इमारत में दो दरवाजे हैं जिनका नाम आनंदपोल और चांदपोल हैं 

इस महल का निर्माण खास रानियों की सुविधाओं के लिए करवाया गया था

हवामहल में गर्मी के मौसम में भी पंखे की जरूरत नहीं पड़ती.

हवामहल सबसे ज्यादा अपनी संस्कृति और इसकी डिजाइन की वजह से जाना जाता है. हवामहल राजपूत और मुगलकला का बेजोड़ नमूना है. इस महल में आपको राजपूत का नमूना यहां कि गुंबददार छत, कमल, और फूलों में मिल जाएगा.वही मुगल का नमूना आपको मेहराव और यहां पर की गई बारीक नक्काशी में में मिल जाएगा

Related Articles

Back to top button