BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

बिपिन रावत के बयान पर पाकिस्तान आर्मी ने कहा- हम युद्ध के लिए हमेशा तैयार

पाकिस्तान और आतंकियों को जवाब देने का संजय आ गया है, उन्हें भी दर्द होना चाहिए : आर्मी चीफ


नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान की बर्बरता का बदला लेने के लिए कठोर कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का वक्त आ गया है। उन्हें भी वैसा ही दर्द होना चाहिए, लेकिन हम उनके जैसी बर्बरता नहीं करेंगे। रावत के बयान पर पाकिस्तान आर्मी प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा- हम परमाणु सम्पन्न देश हैं और युद्ध के लिए तैयार हैं। जनरल रावत का बयान पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों की दो करतूतों के बाद आया। पहली घटना बीएसएफ के साथ हुई। मंगलवार को जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह (51) की पाक सैनिकों ने हत्या कर दी थी। पाक सैनिकों ने उन्हें 9 घंटे तड़पाया था। उनका गला रेता गया था। दूसरी घटना शुक्रवार को हुई। कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने कश्मीर के लोगों को सरकारी नौकरी छोड़ने की धमकी दी है। इन दोनों घटनाओं के बाद भारत ने न्यूयॉर्क में इसी महीने पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत रद्द कर दी। इस पर जनरल रावत ने कहा, मुझे लगता है कि भारत सरकार की नीति स्पष्ट और संक्षिप्त रही है। हम इस पर अब भी कायम हैं कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती। आर्मी चीफ ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय नहीं रखना चाहता। लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि हमें सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है। हमें ऑपरेशन चलाने की आजादी है। इसका असर कश्मीर और उत्तर-पूर्व में दिखने लगा है। उन्होंने कहा, हमें लगातार नए और आधुनिक हथियार खरीदने की जरूरत है। एक विशेष हथियार का इस्तेमाल करने की सीमा होती है और जैसे ही कोई नई तकनीक आती है, इसे हम शामिल करना चाहते हैं। इसलिए सेना हथियार खरीदना जारी रखेगी।

Related Articles

Back to top button