अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को द्रोणाचार्य और विराट कोहली का नाम खेल रत्न के लिये भेजा

नई दिल्ली : राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली को नामांकित किया है और द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम भेजा गया है।
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, खेल के क्षेत्र में मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है। वहीँ सुनील गावस्कर के नाम की सिफारिश ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए की गई है। प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि राहुल द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए बीसीसीआई द्वारा नामित हैं। गौरतलब है कि इस साल द्रविड़ के मार्गदर्शन में अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता जिसके कारण उनके नाम की सिफारिश इस पुरस्कार के लिए की गई है। वहीं द्रविड़ के ही मार्गदर्शन में 2016 में भी टीम फाइनल में पहुंची थी, वह भारत-ए टीम के भी कोच हैं और जूनियर तथा सीनियर क्रिकेट के बीच सेतु का काम कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2016 में भी विराट कोहली का नाम भेजा था लेकिन तब रियो ओलंपिक की तीन स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधू, साक्षी मलिक और दीपा करमाकर को यह पुरस्कार मिला था।

Related Articles

Back to top button