ब्रेकिंगराज्य

बेंगलुरु में दो इमारतों के गिरने से पांच लोगों की मौत

बेंगलुरु : राजधानी बेंगलुरु के पुलकेशीनगर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत तथा अर्द्धनिर्मित अपार्टमेंट का छोटा हिस्सा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि मलबे से निकाले गये शवों में चार की पहचान नारायण (26), निर्मला (20), अनुष्का (3) और शंभु कुमार के रूप में की गयी है। सभी निर्माण श्रमिक हैं जो इन भवनों में काम करते थे। आज तड़के चार वर्ष पुरानी एक इमारत जमीन धंसने के कारण ढह गयी और अपनी जद मेें पास के अर्द्धनिर्मित भवन को भी ले लिया। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के मेयर मुकंबिका ने घटनास्थल का दौरा किया तथा आरोप लगाया कि निर्मित इमारत और अर्द्धनिर्मित इमारत दोनों ही इमारतों के मालिकों ने राज्य की बहुमंजिली इमारत कानून की भी धज्जियां उड़ाई हैं। हादसे के लिए जिम्मेदार इन भवनों के इंजीनियरों और ठेकेदारों को नोटिस जारी किया जाएगा तथा उन्हें मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने के लिए दबाव डाला जाएगा। इस बीच बीबीएमपी की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की गयी है। घटनास्थल पर विभिन्न एजेंसियों की ओर से मलबा हटाने का काम प्रगति पर है।

Related Articles

Back to top button