Lucknow News लखनऊ

बेईमानों के खिलाफ ईमानदार की गोलबंदी


लखनऊ : बेईमानों के खिलाफ ईमानदारों की गोलबंदी की जायेगी, यह विचार पूर्व जिला जज एवं एडीआर, यूपी इलेक्शन वाॅच के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य शंशिकांत ने व्यक्त किये, वह अंनत होटल लखनऊ के सभागार में एडीआर, यूपी इलेक्शन वाॅच की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को मुख्य अतिथि के रूप मेें सम्बोधित कर रहे थे। श्री शंशिकांत ने कहा कि पिछले तीन दशको से राजनीति से लेकर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों मेें बेईमान, भष्ट्र, धनबली, बाहुबली विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में ऊचे पायदानों पर आसीन नजर आ रहे हैं, लेकिन ईमानदार, कर्मठ एवं जुझारू लोगों को योजनाबद्ध तरीके से उनके सामने प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि मतदाताओं को सिर्फ बाहुबलियों एवं धनबलियों में से ही अपने प्रतिनिधि का चयन करना पडता है। हमें दूसरे के मुताबिक ईमारदार, कर्मठ एवं जुझारू लोगों को जीवनवृत्त मतदाताओं के सामने रखना होगा तभी वे अच्छे और बुरे प्रत्याशियों में भेद कर पाएंगे।

एडीआर के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि 12 वर्ष बाद फिर से एडीआर, नेशनल इलेक्शन वाॅच का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 1 से 3 मार्च लखनऊ में होने जा रहा है जिसको हम सभी को मिलकर सफल बनाना होगा। इस तीन दिवसीय एडीआर, नेशनल इलेक्शन वाॅच के राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान, बक्शी के तालाब लखनऊ के सभागार में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा करेंगे। इस सम्मेेलन में देश के कई राज्यों के चुनाव आयुक्त एवं प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहभागिता कर रहे है। इस सम्मेलन में विविध सत्रों का आयोजन किया जायेगा। कोर टीम के सदस्य डाॅ रामअवतार खांगर पूर्व एजीएम नाबार्ड ने कहा कि मतदाता साक्षरता के लिए गांव-गांव में चैपाले लगाना आवश्यक है, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता का जागरूक होना आवश्यक है। फतेहपुर से आये कोर टीम के सदस्य राजेन्द्र साहू ने कहा कि भारत में चुनाव सुधार के बिल का शीघ्र ही पारित किया जाये और इलेक्ट्रानिक वोटिंग प्रारम्भ की जाये। कोर टीम के सदस्य डाॅ विष्णुधर द्विवेदी, पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि चुनाव सुधार के बिना सामाजिक बदलाव सम्भव नहीं हैं, जिस तरह से सत्ता तक पहुचने के लिए लोग झूठ का सहारा ले रहे है वह आने वाले समय की सबसे बडी चिंता है।

आर टी आई एक्टविस्ट मुदित चिरवारिया ने कहा कि एडीआर द्वारा युवाओं के साथ निरन्तर संवाद करके उन्हें चुनाव सुधार की प्रक्रिया से जोडने का काम किया जा रहा है। एडीआर के संयोजक अनिल शर्मा ने कहा कि यूपी इलेक्शन वाॅच एडीआर का राज्य स्तरीय संगठन है, जो निरन्तर चुनाव सुधार एवं प्रजातात्रिंक मूल्यों के बदलाव के लिए कार्य कर रहा है। इस देश में एडीआर के प्रयासों से पिछले दस वर्षों में जो बदलाव हुये वह जनता की जीत है। प्रजा ही प्रभू के सिद्धांत को आगे बढ़ाने का कार्य एडीआर द्वारा किया जा रहा है। यूपी इलेक्शन वाॅच के राज्य प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एडीआर निरन्तर सक्रिय रहकर सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढाने का कार्य कर रहा है। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक सुअवसर है कि वह राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिक से अधिक भाग ले सके। कोर टीम की बैठक में दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button