Lifestyle News - जीवनशैली

बेसन में सिर्फ येे 2 चीज मिलाकर लगा लें, फिर देखें इतना गोरा चेहरा की आंखों पर नहीं होगा यकीन

आज के समय में हर कोई गोरा और जवान दिखना चाहता हैं और वह गोरी-निखरी त्वचा पाने के लिए बाजार से रोज नए-नए और महंगे-महंगे प्रॉडक्ट लाता हैं ताकि उसका स्किन गोरा और निखरा नजर आए लेकिन होता इसका उल्टा ही हैं क्योंकि ये प्रॉडक्ट तुरंत तो चेहरे पर निखार ला सकते हैं लेकिन में स्थायी रूप से चेहरे पर नजर नहीं आते हैं और कभी-कभी तो ये प्रॉडक्ट चेहरे के स्किन को नुकसान भी पहुंचा देते है और आपके चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं| यदि आप भी गोरी-निखरी और खिली-खिली त्वचा पाना चाहती हैं तो एक बार इस घरेलू नुस्खे को जरूर अपनाए|

इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आधे कप चने के बेसन ले और अब इसमें मूंग दाल का पावडर मिला ले| मूंग का पावडर बनाने के लिए मूंग के दाल को मिक्सी में पीस ले| एक बात का ध्यान दे की जितना आपने चने के बेसन लिया हैं उसका आधा मूंग के दाल के पावडर को उसमें मिलाना हैं और अब इसमें आधा चम्मच कस्तुरी हल्दी पावडर मिलाकर कर अच्छे से मिला ले और आप इस पावडर को एयर टाइट कंटेनर में रख कर एक महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं|

अब इस घरेलू नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले साफ पानी से अपने चेहरे को गीला कर ले और अब बेसन से बनाए हुये पावडर को चेहरे पर लगा कर धीरे-धीरे मसाज करे और मसाज के बाद इस पावडर को चेहरे पर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर साफ पानी से मुंह को धो ले| आप पानी की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल मुंह गीला करने के लिए कर सकती हैं|

इस नुस्खे को अपनाने के बाद आपको अपने चेहरे पर ग्लो और आपका स्किन टाइट नजर आयेगा| इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के डेड स्किन निकल जाएगा और आपका चेहरा खिला-खिला नजर आयेगा| आप इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो या तीन बार करे|

Related Articles

Back to top button