National News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

ब्रिक्स में हुई मोदी-जिनपिंग की ख़ास मुलाकात, अगले साल चीन में होगी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार को ब्रासिलिया में मुलाकात हुई। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि महाबलीपुरम में दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में नई दिशा और नई ऊर्जा आई है। शी ने मोदी को अगले साल तीसरी अनौपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया है। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि महाबलीपुरम शिखर सम्मेलन में व्यापार और अर्थव्यवस्था पर तय किए गए उच्च स्तरीय तंत्र को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। पिछले महीने हुई दूसरी अनौपचारिक बैठक के महत्वपूर्ण परिणामों में से एक था। मोदी इस समय ब्राजील में 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।

वह यहां आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए तंत्र बनाने और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर जिनपिंग से मुलाकात की और कहा, ‘मुझे एक बार फिर आपसे मिलने की खुशी है। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो हमारी पहली मुलाकात ब्राजील में हुई थी। यहां से हमारी यात्रा शुरू हुई।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अनजान लोगों की यह यात्रा आज एक गहरी दोस्ती में बदल चुकी है। इसके बाद हम कई फोरम, द्वीपक्षीय वार्ता, मेरे गृह राज्य, आपके गांव में मिले। आप वुहान के लिए मेरा स्वागत करने के लिए बीजिंग आए। यह पांच सालों के अंदर काफी महत्वपूर्ण बात है, हमारे इतने भरोसे और मैत्रीपूर्ण संबंध बन गए हैं।’

Related Articles

Back to top button