National News - राष्ट्रीयदिल्लीफीचर्ड

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा ने की अपील कहा- ब्रेग्जिट की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ाई जाए

नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट डोनाल्ड टस्क को पत्र लिखकर अपील की है कि यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन की निकासी की डेडलाइन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया जाए। यह खबर ब्लूमबर्ग के हवाले से सामने आई है। ब्लूमबर्ग में प्रकाशित खबर के मुताबिक मे ने विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ बातचीत का हवाला दिया जो कि ब्रेग्जिट गतिरोध को तोड़ने के उद्देश्य से उस पत्र में और देरी का कारण बना, जो शुक्रवार को उनके कार्यालय द्वारा जारी किया गया था। मे ने लिखा कि यह निराशाजनक है कि हम अबतक इस प्रक्रिया को एक सफल और क्रमबद्ध निष्कर्ष पर नहीं ला पाए हैं।

ब्रिटेन सरकार ऐसा करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। विकल्पों को कम करने के साथ ही मे सख्त रूप से संसद के माध्यम से एक समझौता करना चाहती हैं जो कि ब्रिटेन को अगले महीने यूरोपीय चुनाव में भाग लिए बिना यूरोपीय संघ छोड़ने की अनुमति देगा। अपने सौदे को लेकर अपने सहयोगियों को सहमत कराने में असमर्थ मे के इस प्रस्ताव को जब संसद ने तीन अलग मौकों पर खारिज कर दिया, तब मे ने अपनी मदद के लिए कॉर्बिन से गुहार लगाई। अधिकारी ने बताया कि टस्क ने इससे पहले प्रधानमंत्री की मदद के लिए यूके को अपनी ईयू सदस्यता के लिए एक साल के विस्तार की पेशकश का पक्ष लिया था, लेकिन कुछ सरकारों ने इतनी लंबी देरी का विरोध किया।

Related Articles

Back to top button