BREAKING NEWSState News- राज्यTOP NEWSउत्तराखंड

बड़ी खबर: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, डंपर ने 12 तीर्थयात्रियों को कुचला

बरेली: टनकपुर बनबसा हाईवे पर एक बेकाबू डंपर ने मां पूर्णागिरि धाम जा रहे तीर्थयात्रियों को कुचल दिया। पैदल जा रहे इन यात्रियों में से 12 की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।बड़ी खबर: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, डंपर ने 12 तीर्थयात्रियों को कुचला
जानकारी के मुताबिक सभी तीर्थयात्री माता की डोली लेकर पैदल जा रहे थे। हादसे में छह की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कुछ यात्री टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराए गए।

5 घायलों को टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में एक बच्ची की भी मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। सुबह करीब 4:52 बजे बिचई में सेल टैक्स ऑफिस के पास अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं की टोली को टक्कर मार दी थी।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
पुलिस, सेना, प्रशासन ने रेस्क्यू कर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी टनकपुर पहुंचाया। वहीं अन्य गंभीर घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

मृतकों के नाम:
1. राजकुमार पुत्र नन्हे उम्र 16 वर्ष नवाबगंज बरेली।
2. दीनदयाल पुत्र फोशी राम 35 वर्ष नवाबगंज बरेली।
3. माखन लाल पुत्र गाइड लाल 12 वर्ष, नवाबगंज, बरेली।
4. केशर सिंह पुत्र रूपचरण, उम्र 16 वर्ष, बहेड़ी।
5. वीर सिंह पुत्र अंगदलाल 18 वर्ष बहेड़ी।
6. सोनू पुत्र माखनलाल 18 वर्ष नवाबगंज, बरेली।
7. विशाल उम्र 17 वर्ष सदलपुर।
8. सोहन लाल पुत्र नाथू लाल, 40 वर्ष, नवाबगंज, बरेली।
9. रामस्वरूप पुत्र नाथू लाल 45 वर्ष।
10. बाबू निवासी नवाबगंज, बरेली।
11. पहचान नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button