अपराध

भाभी की बहन से पति का चक्कर, 3 दिन कैद के बाद 1 मिनट की आई SHOCKING कॉल

बरेली.यहां फोन पर तलाक देने का मामला सामने आया है। 3 दिन रूम में कैद होने के बाद 1 मिनट की कॉल में पति ने पत्नी को 3 बार तलाक कहकर उससे पीछा छुड़ा लिया। अब गोद में दो महीने का बच्चा लेकर वह अपने पिता के साथ थाने के चक्कर काट रही है।फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर करता था बदनाम… 
 
-फैजीन की शादी 9 अप्रैल 2015 को खालिद मिर्जा के साथ हुई थी। 
– उसने बताया कि,  मेरी जेठानी की बहन से मेरे पति का अफेयर था, जिसका उसे पता चल गया था। 
– वह फोन पर बात करता था, पूछने पर गालियां देता था। 
– मेरे फोन से लड़कों को फोन करता और जब उनका फोन आता तो मुझपर गलत आरोप लगाता। 
– मेरी फेक फेसबुक आईडी बनाकर लड़कों से चैट करता और मुझपर गलत अफेयर का आरोप लगाया। 
 
पति ने मारना-पीटना भी शुरू कर दिया 
 
– शादी के बाद जब मैं खाना बनाती तो उसमें भी कमी निकालकर मुझे ताना दिया जाता था। 
– खालिद बात-बात पर मुझे मारता-पीटता रहता था। 
– हर बार एक मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपए मांगे जाते थे। 
– जब भी मैं उससे खर्च के लिए पैसे मांगती तो कहता क्या यहां भीख मांगने आई हो।
   
जेठ-जेठानी भी करते थे जुल्म 
 
– घर में उसका और जेठानी का किचन अलग-अलग था। 
– कई बार कुछ सामान अगर उनके हिस्से में चला गया तो इसके लिए भी लड़ाई किया करते थे। 
– जेठ और जेठानी ने लात-घूंसों से मारा भी था। पति से शि‍कायत की तो उसने भी मारा-पीटा। 
 
मां-बाप को भी बेइज्जत किया जाता था 
 
– पिता जाहिद ने बताया कि उनकी बेटी के साथ लगातार मारपीट की जाती थी। 
– लेकिन, उसका घर न बर्बाद हो, इसलिए वह चुप रहते थे। 
– खालिद ने मुझसे कहा था, बेटी को बेचो या कुछ भी करो, मुझे मेरा दहेज दे दो।
– गरीबी के बावजूद हमने शादी में 4 लाख रुपए खर्च किए थे और सब कुछ तय था।
– इसके बावजूद दहेज का दबाव बनाते रहे।
 
दो महीने के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया 
 
– फैजीन ने बताया कि 17 अगस्त को मुझे, मेरे दो महीने के बाचे के साथ घर से निकाल दिया।
– इससे पहले घर में मेरी ननद भी आई हुई थी। 
– मेरे पति, जेठ-जेठानी और सास ने मुझे मिलकर मारा-पीटा।
– यही नहीं, झूले में मेरा दो महीने का बच्चा था उसे भी धक्का दे दिया। 
– जब मैंने विरोध किया तो- मुझे मेरे बच्चे के साथ बाहर निकाल दिया।   
– मैंने पुलिस में शिकायत भी की है। 
 
क्‍या कहते हैं जानकार 
 
– मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी, प्रवक्ता, दरगाह आला हजरत ने बताया कि फोन पर शौहर ने अगर तलाक दिया है तो तलाक तो हो गया, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह सबके सामने भी इस बात को माने। 
– इस्लाम में पति को जो अधिकार दिए गए हैं उसका इस्तेमाल उसने गलत तरह से किया है। 
– छोटी-छोटी बातों पर इस्लाम किसी को तलाक देने की इजाजत नहीं देता है। 
– इस तरह तलाक को मजाक नहीं बनाना चाहिए। हम इसके लिए आवाज उठा रहे हैं।
– जानकारी के अभाव में लोग इस तरह तलाक दे देते हैं।
 
जांच के बाद होगी कार्रवाई
 
एसपी सिटी बरेली सौरभ समीर ने बताया कि पीड़ि‍ता अपने पिता के साथ आई थी। उसने जो शिकायती पत्र दिया है उसके आधार पर जांच कर मामले में उचित कार्रवाई  की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button