Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

भारतीय पुरूष हैंडबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

 

लखनऊ : जकार्ता (इंडोनेशिया) में होने वाले 18वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम अपनी तैयारियों को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में धार देगी। इन खेलों के लिए भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम के संभावितों के प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन फैजाबाद के इंडोर स्टेडियम में यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुधीर एम बोबडे और साई क्षेत्रीय केंद्र की निदेशक श्रीमती रचना गोविल ने किया। इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय भी मौजूद थे। शिविर में साई के कोच दिल्ली के श्री शिवाजी सिंधु, उत्तर प्रदेश के भुवन चंद्र भट्ट और हिमाचल प्रदेश के अरूण सैनी हुनर को निखारने के लिए कार्य करेंगेे। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि इस कैंप में देश भर के चुनिंदा 32 खिलाड़ी शामिल हैं तथा कैंप की समाप्ति के बाद एशियन गेम्स के लिए भारत की पुरूष हैंडबॉल टीम अंतिम रूप से चयनित की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय हैंडबॉल टीम अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से उत्साहित है। यह शिविर 13 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। कोच शिवाजी सिंधु ने बताया कि चूंकि टीम को एशिया की दिग्गज टीमों से दो-दो हाथ करने होंगे इसलिए हम तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस शिविर में संभावितों में लखनऊ के चौक स्टेडियम के प्रशिक्षु राहुल दुबे भी चयनित किए गए है।

Related Articles

Back to top button