टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम थाईलैंड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना

23 जुलाई से 29 जुलाई को बैंकाक, थाईलैंड में आयोजित थाईलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के करीब 22 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए शनिवार को गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ से रवाना हुए |
जिसमे लखनऊ के शशांक कुमार और अबू हुबैदा (वर्ल्ड न०15), वर्ल्ड न०1मनोज सरकार (उत्तराखंड), वर्ल्ड न०1पारुल परमार अर्जुन अवार्डी( गुजरात), वर्ल्ड न०3 प्रमोद भगत (ओडिशा), मार्क दरमाई, मुंबई और राजा मगरोता, बंगाल (वर्ल्ड चैंपियन कांस्य पदक विजेता), तरुण (वर्ल्ड चैंपियन रजत पदक विजेता), नितेश कुमार(हरियाणा), आनंद कुमार (कर्नाटक), उमेश विक्रम कुमार (रांची),कृष्णा नागर (राजस्थान), सुनील प्रधान (भुवनेश्वर), चिराग बेरथा (उत्तराखंड) आदि खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है |
इस प्रतियोग्यिता हेतु  विगत दो महीने से सभी खिलाडी गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में कठोर परिश्रम  कर रहे थे |
कोच गौरव खन्ना ने बताया की कैंप के लिए काफी कम समय था खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत व् पसीना बहाया और
उन्होंने ने स्पोर्ट्स कॉलेज प्रशासन व् स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य जी का धन्यवाद् दिया | भविष्य में इसी प्रकार के कैंप उत्तर प्रदेश पैरा बैडमिंटन संघ समय-समय पर लगाते रहेंगे |
संस्था के अध्यक्ष  विराज सागर दास  ने खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी|

Related Articles

Back to top button