अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम घोषित

cricket-logoलंदन। इंग्लैंड ने भारत के साथ सात सितंबर को एजबेस्टन मैदान पर खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम में जासोन रॉय को शामिल किया है। टीम की घोषणा रविवार को हुई। इंग्लिश काउंटी क्लब सरे की ओर खेलने वाले बल्लेबाज 24 वर्षीय जासोन रॉय को पहली बार अंतराष्ट्रीय टीम में मौका दिया गया है। इसके अलावा टी-20 मैच के लिए टिम ब्रेसनन, रवि बोपारा और जेम्स टेलर को भी वापस टीम में बुलाया गया है। टेलर की करीब एक साल बाद अंतराष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। वहीं ब्रेसनन भी इस साल बांग्लादेश में हुए टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम में नजर आएंगे। गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड को नीदरलैंड्स के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। वहीं, इंग्लैंड के टी-20 टीम के नियमित कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड की गौरहाजरी में टीम की अगुवाई इयान मॉर्गन करेंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड घुटने की चोट के कारण इस टीम शामिल नहीं है। उनके घुटने का ऑपरेशन चार सितंबर को होना है। टीम के चय के बाद इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स व्हीटेकर ने कहा, मैं मॉर्गन और उनकी टीम को भारत जैसे मजबूत टीम के सामने बेहतर खेल दिखाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इयान मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, जोस बटलर, स्टीवन फिन, हैरी गर्ने, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, जोए रूट, जैसन रॉय, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स

Related Articles

Back to top button