स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट

अबु धाबी: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलते हुए आस्ट्रेलिया को हार के मुंह से निकाल कर मुकाबला ड्रॉ कराने वाले ओपनर बेट्समैन उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए हैं। इससे भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है। ख्वाजा को यहां पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को अभ्यास के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी। हो सकता है कि ख्वाजा की इस चोट की सर्जरी करानी पड़े। वह इस चोट का सामना 2014 में भी कर चुके हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैन से ख्वाजा की इस चोट का पता चला है जिसे ठीक होने में तीन से आठ सप्ताह का समय लगेगा। यह इस बात पर भी निर्भर है कि उनको सर्जरी की जरूरत है या नहीं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटने के बाद ख्वाजा घुटने के सर्जन से मिलेंगे। इसी चोट के कारण ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने नहीं आ सके। उनके स्थान पर टीम प्रबंधन ने शॉन मार्श को पारी शुरू करने के लिए भेजा। टीम के तेज गेंदबाज पीटर सीडल ने कहा है कि काफी खिलाड़ियों को तब तक उनकी चोट के बारे में नहीं पता था जब वह दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम के साथ नहीं आए। ख्वाजा ने पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलते हुए टीम को हार के मुंह से निकाल कर मुकाबला ड्रॉ करा दिया था। वह इस समय टीम के सबसे उपयोगी बल्लेबाज हैं। उनके न होने से टीम की बल्लेबाजी कमजोर होगी।

Related Articles

Back to top button