व्यापार

भारत के रेटिंग परिदृश्य में सुधार से सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

sensex_1मुंबई। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) द्वारा भारत के क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य को नकारात्मक से स्थिर श्रेणी में रखने की खबरों से आज बंबई शेयर बाजार में निवेशकों का विश्वास बढ़ा तथा गिरावट का खत्म कर सेंसेक्स 158 अंक चढ़ गया। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील व सनफार्मा जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई। ब्रोकरों ने कहा कि रुपये में सुधार व यूरोपीय बाजार के सकारात्मक संकेतों से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 26,220.49 अंक के निचले स्तर तक जाने के बाद सुधरा और अंत में 157.96 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,626.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह उपर में 26,721.03 अंक तक गया था। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स में कुल मिला कर 738.38 अंक का नुकसान हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 7,968.85 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 7,841.80 से 7,993.30 अंक के दायरे में रहा। एसएंडपी द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार के बाद धारणा बेहतर हुई और बैंकिंग शेयरों में अच्छा लाभ दर्ज हुआ। एजेंसी

Related Articles

Back to top button