स्पोर्ट्स

भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से रौंदा

भारत का टूर्नामेंट में तीसरा मैच एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान से होगा


मस्कट : भारत ने कप्तान मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह के एक-एक गोल की बदौलत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराकर हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में मनप्रीत ने 24वें, मनदीप ने 31वें और 18 वर्षीय दिलप्रीत ने 42वें मिनट में गोल किये। इस जीत के साथ भारत ने पिछले 11 मैचों से पाकिस्तान के खिलाफ अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत ने हाल के जकार्ता एशियाई खेलों में पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता था।कप्तान मनप्रीत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया| पाकिस्तान को मोहम्मद इरफ़ान जूनियर ने पहले ही मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद भारतीय टीम मैच पर छा गयी| विश्व की 10वें नंबर की टीम भारत इस मुकाबले में में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों के अपराजेय क्रम के साथ उतरी थी और उसने पहले मिनट में गोल खाने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए इस अपराजेय क्रम को बरकरार रखा| विश्व की 13वें नंबर की टीम पाकिस्तान अच्छी शुरुआत को आगे बरकरार नहीं रख पायी| पाकिस्तान को पहले ही मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला और मोहम्मद इरफ़ान जूनियर ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की| भारत ने इस झटके से संभलते हुए जवाबी हमले लिए लेकिन पहले क्वार्टर में उसे बराबरी करने में कामयाबी नहीं मिल पायी| कप्तान मनप्रीत ने 24वें में शानदार प्रयास से मौका बनाया और भारत के लिए बराबरी का गोल कर दिया| मनप्रीत ने पाकिस्तानी टीम पर लगातार दबाव बनाये रखा और भारतीय टीम अब हावी नजर आने लगी| मनदीप ने दूसरा हाफ शुरू होते ही 31वें मिनट में गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया| आकाशदीप सिंह के पास पर मनदीप ने पाकिस्तानी गोलकीपर इमरान बट को छका दिया| पिछले मैच में ओमान के खिलाफ भारत की 11-0 की जीत में हैट्रिक ज़माने वाले 18 साल के दिलप्रीत ने 42वें मिनट में भारत का तीसरा गोल कर पाकिस्तान का बचा खुचा संघर्ष समाप्त कर दिया| दिलप्रीत का टूर्नामेंट का यह चौथा गोल था| भारत के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इस मुकाबले में 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे करने की उपलब्धि हासिल की| आखिरी क्वार्टर में युवा गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने श्रीजेश की जगह ली और पाकिस्तान को इस दौरान कोई गोल करने से रोके रखा|

Related Articles

Back to top button