ऑटोमोबाइल

भारत में कल लॉन्च होगी Tata Nexon EV, जानिए कैसी होगी यह कार

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors भारतीय बाजार में अपनी दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Nexon EV को कल पेश करने जा रही है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। यहां हम जानेंगे कि यह एसयूवी कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Tata Nexon EV उम्मीद की जा रही है कि यह 300km की दूरी तय कर सकती है। इस कार में 30kWh की बैटरी दी जा सकती है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 15 लाख रुपये हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2020 की शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा।

सामान्य Tata Nexon के बारे में जानिए

इंजन और पावर के मामले में Tata Nexon में 1497cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750Rpm पर 110 Bhp की पावर 1500 -2750 Rpm पर 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Nexon की लंबाई 3994 mm, चौड़ाई 1811 mm, ऊंचाई 1607 mm, व्हीलबेस 2498 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 209 mm और 44 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Nexon के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में टाटा नेक्सॉन के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ इंडीपेंडेंट मैकफर्शन ड्यूल पाथ स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्सॉर्बेर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन है। कीमत के मामले में टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 6.58 से 11.1 लाख रुपये तक है।

Related Articles

Back to top button