फीचर्डव्यापार

भारत में बहुत तेजी से बढ़ी करोड़पतियों की तादाद, जानिए कितनी है संपत्ति

भारत में करोड़पतियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक साल में भारत के करोड़पतियों के क्लब में 7,300 नए लोगों की ऐंन्ट्री हुई है. क्रेडिट सुइस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करोड़पतियों की तादाद 3.43 लाख है, जिनके पास सामूहिक रूप से करीब 6 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 441 लाख करोड़ रुपये की दौलत है.

भारत में बहुत तेजी से बढ़ी करोड़पतियों की तादाद, जानिए कितनी है संपत्तिरिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत सबसे अधिक महिला अरबपतियों (73.5 अरब रुपये से ज्यादा संपत्ति वाली अमीर महिलाओं) वाले देशों में भी शुमार हो गया है.

क्रेडिट सुइस की 2018 ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में नए बने करोड़पतियों में से 3,400 के पास 5-5 करोड़ डॉलर यानी 368-368 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि 1500 के पास 10-10 करोड़ डॉलर यानी करीब 736-736 करोड़ रुपये की दौलत है.

इस अवधि में डॉलर के लिहाज से देश की संपत्ति 2.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,000 अरब डॉलर रही. हालांकि, देश में प्रति वयस्क संपत्ति 7,020 डॉलर पर ही बनी रही, इसकी अहम वजह डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है.रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक भारत में करोड़पतियों की तादाद 5,26,000 होगी, जो 8,800 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक होंगे.

Related Articles

Back to top button