टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुआ Realme X50 Pro 5G, मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे

रियलमी ने भारत में अपना सबसे महंगा और पहला 5जी स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। रियलमी के इस फोन का सीधा मुकाबला 25 फरवरी को लॉन्च होने वाले आईकू 3 5जी स्मार्टफोन से होगा। Realme X50 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 5जी को भी सपोर्ट करता है।

Realme X50 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 दिया गया है।

Realme X50 Pro 5G का कैमरा
इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें से मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। फोन में डुअल सेल्फी कैमरा है जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के लेंस शामिल हैं। कैमरे के साथ 20x हाइब्रिड जूम मिलेगा। फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें 32 और 8 मेगापिक्सल के लेंस शामिल हैं।

Realme X50 Pro 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 4200एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके लिए फोन के साथ 65W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जर मिलेगा। इसके अलावा रियमली के इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें टाइप-सी चार्जिंग, 4जी वीओएलटीई और हेडफोन जैक मिलेगा।

Realme X50 Pro 5G की कीमत
फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से 24 फरवरी की शाम 6 बजे से होगी।

Related Articles

Back to top button