टेक्नोलॉजी

भारत में TAGG ने लॉन्च किया वायरलेस इयरबड्स, 5 घंटे के बैकअप का दावा…

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ब्रांड TAGG ने भारत में अपना नया वायरलेस ब्लूटूथ इयरपॉड्स ZeroG लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। TAGG ZeroG इयरपॉड्स की बिक्री अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू हो गई है।

TAGG ZeroG की स्पेसिफिकेशन
TAGG ZeroG में टच कंट्रोल दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन रिसीव कर सकते हैं, म्यूजिक प्ले कर सकते हैं और वॉल्यूम भी कर सकते हैं। इसमें CVC 8.0 माइक्रोफोन दिया गया है जिसे लेकर कंपनी ने कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर आवाज का दावा किया है।

TAGG ZeroG को वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 रेटिंग मिली है और इसका वजन 7 ग्राम है। दोनों इयरपॉड्स में 40mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने एक बार की चार्जिंग में 5 घंटे के बैकअप का दावा किया है।

कंपनी ने इसके लिए एक केस भी दिया है जिसकी मदद से ये इयरपॉड्स चार्ज होते हैं। कंपनी का दावा है कि इस केस की मदद से इयरपॉड्स को छह बार चार्ज किया जा सकता है। केस में 500एमएएच की बैटरी है। इसमें क्वॉलकॉम का 3020 चिपसेट है।

Related Articles

Back to top button