National News - राष्ट्रीयअजब-गजबफीचर्ड

मक्का मस्जिद धमाका : असीमानंद सहित सभी आरोपी बरी

नई दिल्ली : विशेष अदालत ने मक्का मस्जिद धमाका मामले में आज सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया। 18 मई 2007 को हैदराबाद की मक्का मस्जिद में धमाका हुआ था और इसमें 9 लोग मारे गये थे और 58 घायल हो गये थे। जुमे की नमाज के दिन हुए इस धमाके की जांच 2011 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी गयी थी। लेकिन जांच एजेंसी इस मामले में कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई। शुरुआती छानबीन के बाद मामला सीबीआई को स्थानांतरित किया गया था और सीबीआई ने एक आरोपपत्र भी दाखिल कर दिया था लेकिन बाद में 2011 में यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था। मामले में सुनवाई के दौरान 226 चश्मदीदों से पूछताछ की गई और करीब 411 दस्तावेज पेश किए गए। वहीँ स्वामी असीमानंद और भारत मोहनलाल रातेश्वर जमानत पर हैं जबकि तीन अन्य इस समय न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल में हैं।
मामले की सुनवाई बीते सप्ताह पूरी हो गयी थी और फैसला आज तक के लिए टाल दिया गया था। मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था। आरोपियों में से केवल पांच लोगों- देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, स्वामी असीमानंद उर्फ नब कुमार सरकार, भरत मोहनलाल रतेश्वर उर्फ भारत भाई और राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया गया। मामले के दो अन्य आरोपी संदीप वी डांगे और रामचंद्र कलसांगरा फरार हैं और एक अन्य आरोपी सुनील जोशी की मौत हो चुकी है। अन्य दो आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button