अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

मचेतिरा सेमीफाइनल में शारदा करहाना बाहर 

glasgoराष्ट्रमंडल खेल (एथलेटिक्स) : 

ग्लासगो । राष्ट्रमंडल खेलों के 2०वें संस्करण में रविवार को भारतीय धाविका पूवम्मा मचेतिरा ने महिला वर्ग के 4०० मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। देश के दो अन्य एथलीट्स के लिए हालांकि दिन असफलता वाला रहा। नारायणा शारदा जहां महिला वर्ग के 1०० मीटर स्पर्धा से सेमीफाइनल में प्रवेश करने में असफल रहीं वहीं शॉट पुट खिलाड़ी ओम प्रकाश सिंह करहाना निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए स्पर्धा के क्वालीफाइंग से आगे नहीं बढ़ पाए। हैंपडेन पार्क स्टेडियम में हुए पहले दौर के मुकाबले में मचेतिरा ने 54.०1 सेकेंड का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। मचेतिरा के अलावा श्रीलंका की रासनायका मुदियांस ने 53.75 सेकंड के साथ शीर्ष पर रहते हुए जबकि नाइजीरिया की रेगिना जॉर्ज ने 53.92 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे स्थान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मचेतिरा अब मंगलवार को सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगी। दूसरी ओर 1०० मीटर स्पर्धा में शारदा आठ धाविकाओं में वह पांचवें स्थान पर रहीं। कराहना भी ग्रुप-बी के क्वालीफाइंग मुकाबले में पांचवां स्थान हासिल कर सके। जमैका की स्कीलोनी कालवर्ट बहामास की शेनीक्वा फर्गुसन और कनाडा की क्रिस्टल कार्ली-क्रिस्टन इमेनुएल ने शीर्ष तीन स्थानों पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button