Uncategorized

मध्यप्रदेश : राज्य के अनेक स्थानों पर तेज बारिश

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अनेक स्थानों पर आज मध्यम से तेज बारिश हुई। इसके चलते गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत महसूस हुई। राज्य के खंडवा जिले में दूसरे स्थानों की अपेक्षा अच्छी बारिश हुई। यहां 53 मिमि बारिश दर्ज की गई। इसके साथ होशंगाबाद, बैतूल, खरगौन, मंडला, शिवपुरकला, नौगांव, पचमढ़ और भोपाल में मध्यम से तेज बारिश होने के समाचार मिले है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधि में बढ़ोतरी होने के कारण प्रदेश के करीब दो दर्जन स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की उम्मीद हैं। बारिश की सबसे ज्यादा संभावना राज्य के पश्चिमी हिस्से में आने वाले स्थानों पर हैं। केन्द्र के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले झाबुआ, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, बुरहानपुर, देवास शाजापुर, राजगढ़ सीहोर, जबलपुर, बालाघाट और मंडला जिले के साथ ही राज्य के पूर्वी हिस्से में आने वाले रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी है।
इसी तरह होशंगाबाद, बैतूल, भोपाल, पन्ना, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इन स्थानों के साथ ही रायगढ़, विदिशा, रतलमा, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, बड़वानी, अशोकनगर, गुना, सागर, दमोह, छतरपुर, छिंदवाड़ और सिवनी जिले में कुछ स्थानों पर बारिश और कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने का अनुमान है। बीते 24 घंटों के दौरान उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश, जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। साथ ही शहडोल, सागर, इंदौर संभाग के जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई। प्रदेश में करीब एक दर्जन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। प्रदेश के राजधानी भोपाल में आज 4 बजे के बाद आधा घंटे के लिए अनेक जगहों पर झमाझम बारिश हुई। दो दिनों के बाद आज एक बार फिर हुई बारिश के चलते गर्मी और उमस से राहत मिली है। यहां अगले 24 घंटों के दौरान वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button