BREAKING NEWSCrime News - अपराधState News- राज्य

मध्य प्रदेश में जमीन के लिए महिला को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला

सिंगरौली : मध्य प्रदेश के ढिलरी गांव में दबंगों ने चार साल पहले एक जमीन बेची थी। लेकिन वो लोग फिर से उस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे जबकि जमीन पर पिछले 30 वर्षों से आदिवासी विशेषर कोल के परिवार का कब्जा है। शुक्रवार को अचानक तीनों दबंग ट्रैक्टर लेकर कोल परिवार की जमीन पर जा पहुंचे और वहां जोताई करने लगे। इस बात की जानकारी मिलते ही विशेषर कोल अपनी बहू किरण कोल के साथ खेत में पहुंच गए।

उन्होंने जोताई का विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ गया। इसी दौरान आक्रोशित होकर एक आरोपी प्रभाकर बैस ने किरण कोल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यही नहीं विरोध करने पर महिला के ससुर को लाठी डंडों से जमकर पीटा गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों ने किरण कोल और उसके ससुर को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को किरण की गंभीर हालत देखते हुए उसे सिंगरौली जिला चिकित्सालय रैफर किया गया लेकिन वहां ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका के ससुर विशेषर कोल की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में मुख्य आरोपी प्रभाकर बैस और बंधु बैस को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी लालपति बैस अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button