Uncategorized

ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन पर लगाई रोक

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने घोषणा की है कि इस साल मुहर्रम के जुलूसों के दौरान मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन पर रोक रहेगी। दुर्गा पूजा के अगले दिन मुहर्रम होने के कारण मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि 1 अक्तूबर को मुहर्रम होने के कारण दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

गौरतलब है कि ममता सरकार यह फैसला तब आया है, जब कोलकाता हाई कोर्ट ने पिछले साल इस प्रकार की जनहित याचिकाओं पर रोक लगा दी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह फैसला बुधवार देर रात दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ एक बैठक के दौरान लिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “विजय दशमी के दिन शाम 6 बजे तक ही मूर्ति विसर्जन किए जाएंगे क्योंकि उसके बाद मुहर्रम के जुलूस निकलेंगे। अगर ये दोनों चीजें एक साथ होंगी, तो समस्या खड़ी हो सकती है। मैं इस मामले में आप सभी का सहयोग चाहती हूं। कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे और अपने हित के लिए हिन्दू और मुसलमानों को एक टूल की तरह इस्तेमाल करेंगे।”

Related Articles

Back to top button