अजब-गजब

मरीज पढ़ता रहा कुरान, डॉक्टर ने बिना बेहोश किए कर दी ब्रेन सर्जरी

अजमेर में सर्जरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान मरीज आराम से कुरान पढ़ता रहा. प्राइवेट हॉस्पिटल में की गई इस सर्जरी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

अब्दुल नाम के शख्स को ब्रेन ट्यूमर था. उसे सुनाई भी कम दे रहा था. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे सर्जरी कराने की सलाह दी. इस दौरान उसे बेहोश नहीं किया गया.

डॉक्टरों ने अब्दुल की सर्जरी को सफल बताया है. हालांकि, सर्जरी के दौरान मरीज के धर्मग्रंथ पढ़ने का ये पहला मामला नहीं है.

इससे पहले जयपुर के नारायणा अस्पताल में 3 घंटे चली एक सर्जरी के दौरान मरीज के हनुमान चालीसा पढ़ने की खबर भी आई थी.
कई लोगों का मानना है कि लोगों के मन में धार्मिक आस्था होती है. कठिन वक्त में धार्मिक पाठ करने से उन्हें आत्मबल मिलता है. आपको बता दें कि अब्दुल को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.

दिसंबर 2018 में आई खबर के मुताबिक, जयपुर में हुलास मल जांगीर की सर्जरी की गई तब वह लगातार हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे.
ब्रेन सर्जरी काफी संवेदनशील होती है और डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान मरीज को कुछ गुनगुनाने के लिए कहते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Related Articles

Back to top button