BREAKING NEWSInternational News - अन्तर्राष्ट्रीय

लापता मशहूर पत्रकार जमाल खाशोगी, अमेरिका ने सऊदी अरब सरकार पर डाला दबाव

वॉशिंगटन। सऊदी अरब के मशहूर पत्रकार जमाल खाशोगी दो अक्टूबर को अपनी शादी से जुड़े दस्तावेज़ लेने के लिए तुर्की में अपने देश के वाणिज्यिक दूतावास गए थे, लेकिन वो अब तक वापस नहीं लौटे। तुर्की की सरकार का मानना है कि दूतावास में ही जमाल की हत्या कर दी गई। लेकिन सऊदी सरकार इन आरोपों को ख़ारिज करता रहा है और कहा है कि जमाल दूतावास में अपना काम करने के बाद बाहर चले गए थे। सऊदी अरब के निवासी और वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खाशोगी के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला तूल पकड़ चुका है। ये मामला इतने गंभीर मोड़ पर पहुंच चुका है, जिसके कारण अब अमेरिका को सऊदी अरब पर दबाव बनाना पड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब प्रशासन पर दबाव बढ़ाते हुए इसे गंभीर मामला बताया है। इसी का असर है कि सऊदी अरब सरकार ने जमाल खाशोगी के मामले में 15 लोगों की पहचान की है। हालांकि शुरुआत में सऊदी सरकार ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि जमाल थोड़े समय बाद ही वहां से चले गए, लेकिन अब मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जा रही है। एक वक़्त जमाल सऊदी के शाही परिवार के सलाहकार हुआ करते थे। लेकिन धीरे-धीरे वो सऊदी सरकार के प्रखर आलोचक बन गए और पिछले साल देश छोड़कर चले गए। हमने जमाल ख़ाशोज्जी, उनके करियर और उन वजहों के बारे में जानने की कोशिश की, जो उनके लापता होने का कारण हो सकती हैं। अपने ऑफिस में एक बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ये बहुत गंभीर मामला है, हम इस मामले की हर बात जानना चाहते हैं, हमने इसलिए सऊदी अरब से इस विषय में पूरी पड़ताल करने के लिए कहा है। हम देख रहे हैं कि इसमें और क्या हो सकता है। ट्रंप ने कहा मैं औ मेलानिया जल्द ही जमाल की मंगेतर हेतिस सेनगिज को व्हाइट हाउस में आमंत्रित करेंगे। जमाल खाशोगी की मंगेतर तुर्की से ही हैं। वह उनसे शादी करना चाहते थे। इसी संबंध में वह कुछ कागजों के लिए सऊदी अरब दूतावास में गए थे। उनकी मंगेतर बाहर उनका इंतजार कर रही थीं। लेकिन तभी से वह लापता हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, अब तक इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोन बोल्टन, वरिष्ठ सलाहकार जेराड कुशनर और ट्रंप के दामाद अब तक सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात कर चुके हैं।
कौन हैं जमाल खाशोगी?
जमाल का जन्म 1958 के दौरान मदीना में हुआ था। उन्होंने अमरीका के इंडिआना स्टेट विश्वविद्यालय से अपनी बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद वो सऊदी अरब लौट आए और 1980 में एक पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। वो एक क्षेत्रीय अख़बार में रिपोर्टर के तौर पर काम करते थे, जहां वो अफ़ग़ानिस्तान पर सोवियत आक्रमण की ख़बरों को कवर करते थे। इस दौरान उन्होंने चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के नेता ओसामा-बिन-लादेन के उदय को नज़दीक से देखा। 1980 और 1990 के दशक में उन्होंने कई दफ़ा ओसामा का इंटरव्यू लिया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में कई बड़ी घटनाओं को कवर किया, जिसमें कुवैत का पहला खाड़ी युद्ध भी शामिल रहा। 1990 में वो सऊदी अरब लौट आए और 1999 में अरब न्यूज़ नाम के अंग्रेज़ी अखबार के उपसंपादक बन गए। 2003 में वो अल वतन अख़बार के संपादक बन गए, लेकिन सिर्फ़ दो महीने में ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया, क्योंकि वो सऊदी के शाही परिवार की आलोचना वाली ख़बरे छाप रहे थे। नौकरी से निकाले जाने के बाद वो लंदन और फिर वॉशिंगटन चले गए। यहां वो राजदूत प्रिंस तुर्की बिन-फैसल के मीडिया सलाहकार के तौर पर काम करने लगे। फैसल सऊदी अरब के पूर्व इंटेलिजेंस प्रमुख थे। इसके बाद 2007 में वो अल वतन लौट गए, लेकिन विवाद और बढ़ने की वजह से तीन साल बाद ही उन्हें दोबारा देश छोड़ना पड़ा। 2011 का अरब स्प्रिंग आने के बाद इस्लामिक समूहों ने कई देशों की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। जमाल ने इन इस्लामिक समूहों को अपना समर्थन दिया। 2012 में वो सऊदी के समर्थन वाले अल अरब न्यूज़ चैनल के प्रमुख बना दिए गए। इस चैनल को क़तर से फंड किए जाने वाले अल-जज़ीरा का प्रतिद्वंद्वी माना जाता था।बहरीन स्थित इस चैनल में पहले ही दिन स्पीकर के तौर पर बहरीन के एक प्रमुख विपक्षी नेता को बुलाया गया। जिसकी वजह से लॉन्च के सिर्फ़ 24 घंटे बाद ही इस चैनल को बंद कर दिया गया। सऊदी मामलों पर प्रमुखता से बोलने वाले जमाल ख़ाशोज्जी कई अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ संस्थानों के लिए भी लगातार लिखते थे। पत्रकार जमाल 2017 में सऊदी अरब छोड़कर अमरीका चले गए थे। यहां सिंतबर में उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार के लिए लिखना शुरू किया। अपने पहले ही लेख में उन्होंने कहा कि मुझे और कई दूसरे लोगों को गिरफ़्तारी के डर से देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने दावा किया है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से असहमति जताने वालों पर कार्रवाइयां हुईं और दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया। हालांकि क्राउन प्रिंस देश में आर्थिक और समाजिक सुधार लाने की कोशिशें करने का दावा करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सऊदी की सरकार ने अरब के दैनिक अख़बार अल-हयात पर उनका कॉलम रोकने का दबाव बनाया। जमाल ने ये भी कहा कि 2016 में अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को लेकर उनके एक ट्वीट के बाद उन्हें ट्विटर बंद करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि ट्विटर पर उन्हें 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने लिखा, “मैंने अपना घर, परिवार, नौकरी सब छोड़ दिया और आवाज़ उठाई। मैं उस वक़्त बोल रहा हूं जब वहां कोई नहीं बोलता था। मैं आपको बताना चाहता हूं कि सऊदी अरब हमेशा से ऐसा नहीं था। सऊदी इससे बेहतर ज़िंदगी के लायक है।” अपनो लेख में उन्होंने आरोप लगाया कि सऊदी की सरकार ने असली चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन से क्राउन प्रिंस की तुलना भी कर डाली। उनका आखिरी लेख 11 सिंतबर को प्रकाशित हुआ था। उनके लापता होने के बाद अख़बार ने शुक्रवार को उनके कॉलम की जगह खाली छोड़ दी। जमाल ख़ाशोज्जी मंगलवार से गुमशुदा हैं। उस दिन वो अपने तलाक़ के दस्तावेज़ों लेने के लिए इस्तांबुल स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास गए थे। वो तलाक़ लेकर तुर्की की ही एक महिला से शादी करना चाहते थे। उनकी मंगेतर हदीजे जेनगीज़ ने कहा कि वो दूतावास के बाहर खड़ी घंटों जमाल के वापस आने का इंतज़ार करती रहीं, लेकिन वो बाहर नहीं आए। उन्होंने बताया कि अंदर जाने से पहले जमाल का फ़ोन भी जमा करा लिया गया था। हदीजे से कहा गया कि अगर जमाल वापस नहीं आते तो तुर्की के राष्ट्रपति के सलाहकार से संपर्क करें। तुर्की की सरकार का आरोप है कि दूतावास के अंदर ही जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या कर दी गई। लेकिन सऊदी सरकार ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है। अपने आख़िरी लेख में उन्होंने यमन के संघर्ष में सऊदी के हस्तक्षेप की आलोचना की थी।

Related Articles

Back to top button