टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

महाराष्ट्र: पूरे देश में लागू होगा NRC, शाह ने दिए संकेत…

मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा के चिखली मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने पूरे देश मे एनआरसी (NRC) लागू करने के संकेत दे दिए है. इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस और एनसीपी पर भी जमकर निशाना साधा.

अमित शाह ने कहा कि हम कहते है कि देश से घुसपैठियों को वापस जाना चाहिए, क्रांग्रेस-एनसीपी के पेट मे दर्द होता कि कहा जाएंगे, कैसे रहेगे लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं साल 2024 तक देश से एक-एक घूसपैठियो को चुन-चुन कर निकाला जाएगा.

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और NCP अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने का विरोध करती रही हैं. उन्होंने कहा, ’70 साल से आतंकवाद के कारण कश्मीर में 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए लेकिन कांग्रेस और NCP अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए 370 को हटाने का विरोध करती रही. मगर बीजेपी के लिए देश की सुरक्षा, हमारी सरकारों से ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने 370 हटाई.’

अमित शाह ने कहा, ‘जब अनुच्छेद 370 पर बहस हो रही थी तब कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद कहते थे कि 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. मगर मैं आज कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि 370 हटने के बाद खून की नदियां क्या, खून का एक कतरा भी नहीं बहा है.’

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेसी कह रहे हैं कि 370 हटाने से महाराष्ट्र वालों को क्या मतलब. मैं यहां की जनता को पूछना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो ये आप चाहते हैं या नहीं? सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं देश की समग्र जनता चाहती है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे.’

Related Articles

Back to top button