फीचर्डराष्ट्रीय

महिला उम्मीदवार रक्षा बंधन पर अंगूठों पर न लगाएं मेहंदी


नई दिल्ली : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ग्रुप सी की परीक्षाएं बीते 9 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के करीब 60 हज़ार पदों पर परीक्षाएं 31 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा में बैठने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने नया फरमान जारी किया है। रेलवे ने महिला उम्मीदवारों से रक्षा बंधन के अवसर पर मेहंदी लगाते वक्त सावधानी बरतने को कहा है। रेलवे ने कहा है कि महिला उम्मीदवार अपने हाथ के दोनों अंगूठी में मेहंदी न लगाएं। रेलवे का महिला उम्मीदवारों के लिए फरमान रेलवे ने रक्षा बंधन के बाद होने वाली ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए एक नया निर्देश जारी किया है। रेलवे ने महिला उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रक्षा बंधन के अवसर पर वो अपने हाथों के दोनों अंगूठों में मेहंदी न लगाएं। अंगूठों में मेहंदी लगाने से बायोमेट्रिक में परेशानी आ सकती है। इसलिए महिला उम्मीदवारों को निर्देश जारी कर ऐसा न करने की सलाह दी गई है।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षाओं में बायोमेट्रिक तरीके से उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। रक्षा बंधन ग्रुप सी की परीक्षाओं के बीच पड़ रहा है। इस बार रक्षा बंधन 26 अगस्त को है, जिसके बाद 29, 30 और 31 अगस्त को परीक्षाएं होनी हैं। इसलिए रेलवे ने पहले ही महिला उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड तारीख से चार दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड ईमेल पर नहीं भेजे जाएंगे और सभी को वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। ग्रुप सी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी जिसमें 75 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रश्नपत्र में कुल 75 मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे और हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर कटेंगे। परीक्षा सामान्य उम्मीदवारों के लिए एक घंटे की होगी और विकलांग उम्मीदवारों को 20 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button