अन्तर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

मांसपेशियों में नई जान फूंकेगा ‘लव हॉर्मोन’

love hormonsन्यूयॉर्क । अपने प्रियजनों को देखने के बाद ‘लव हॉर्मोन’ केवल आपकी भावनाओं को ही सक्रिय नहीं करता बल्कि यह पुरानी मांसपेशियों को नए की तरह काम करने में भी सहायता करता है। एक नए शोध के मुताबिक ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन मातृ पोषण सामाजिक जुड़ाव प्रसव और सेक्स ही नहीं बल्कि मांसपेशियों के स्वास्थ्य रखरखाव और मरम्मत से भी जुड़ा है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बार्कली के बायोइंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर और मुख्य अनुसंधानकर्ता इरिना कानबॉय ने कहा ‘‘हमारा अनुसंधान एक ऐसे अणु का पता लगाना था जो बिना कैंसर के खतरे के पुरानी मांसपेशियों और अन्य उत्तकों में स्थायी रूप से नई जान फूंक दे।’’ कानबॉय और उनके अनुसंधान दल ने पाया कि ऑक्सिटोसिन एक बढ़िया उम्मीदवार है क्योंकि यह एक व्यापक स्तर का हॉर्मोन है जो हर अंगों तक पहुंचता है और इसका संबंध किसी भी प्रकार के ट्यूमर या प्रतिरक्षा प्रणाली में हस्तक्षेप से नहीं है। कानबॉय ने कहा ‘‘इसी हॉर्मोन के कारण बिल्ली के बच्चे पिल्लों और मानव शिशुओं को देखकर आपका दिल पिघल जाता है।’’ एक नए अध्ययन में यह सामने आया है कि उम्र बढ़ने के साथ चूहों के रक्त में ऑक्सिटोसिन का स्तर घटता जाता है।

Related Articles

Back to top button