Business News - व्यापार

मामूली गिरावट के साथ शेयर बाजार हुआ बंद

कमजोर वैश्विक रुख और मुनाफावसूली के बीच बैंकिंग, धातु एवं वाहन कंपनियों के शेयर में गिरावट से सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक गिरा।

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख और मुनाफावसूली के बीच बैंकिंग, धातु एवं वाहन कंपनियों के शेयर में गिरावट से सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक गिरा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 100.54 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 34,911.11 अंक पर आ गया।

शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 580 अंक चढ़ा था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 39.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 10,513.20 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि शुक्रवार की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफा वसूली और वॉल स्ट्रीट में गिरावट के साथ अन्य एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख के चलते घरेलू शेयर बाजार पर भी दबाव रहा।

तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 196.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 852.99 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। अन्य एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई सूचकांक 1.16 प्रतिशत, हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 2.52 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 2 प्रतिशत गिरा। कोरिया शेयर बाजार 1.50 प्रतिशत और ताइवान का 0.89 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button