व्यापार

मारुति सुज़ुकी सियाज़ ZXi+ का ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च, कीमत 10.19 लाख रुपये

download (3)दस्तक टाइम्स एजेंसी/मारुति सुज़ुकी ने अपनी मशहूर मिड-साइज सेडान सियाज़ के ऑटोमेटिक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। मारुति सुज़ुकी सियाज़ के ZXi+ वेरिएंट को भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। मारुति सुज़ुकी सियाज़ ZXi+ ऑटोमेटिक की कीमत 10.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हालांकि, इस वेरिएंट में ये सुविधा ऑप्शनल रखी गई है।

अब तक मारुति सुजुकी सियाज़ VXi ट्रिम में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई थी। मारुति सियाज़ के ZXi+ वेरिएंट में भी 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है जो VXi ट्रिम में भी उपलब्ध है। कार में 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन लगा है जो 91 बीएचपी का पावर और 130Nm का टॉर्क देता है। कार की माइलेज 19.12 किलोमीटर प्रति लीटर की है।

फीचर की बात करें तो मारुति सुजुकी सियाज ZXi+ वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इसके अलावा लेदर अपहोल्सट्री, लेदर लगा स्टीयरिंग व्हील, बीज फिनिश केबिन, 16-इंच एलॉय व्हील, एबीएस (ABS) और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी सियाज़ हाइब्रिड: जानिए कार से जुड़ी खास बातें

इन दिनों सी-सेगमेंट कारों में काफी कड़ा मुकाबला चल रहा है। मारुति सुजुकी सियाज़ ने इस सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना ली है और होंडा सिटी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में इसका नाम शुमार है। मारुति सुजुकी सियाज़ ZXi+ ऑटोमेटिक का मुकाबला फॉक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और ह्युंडई वर्ना से है।

Related Articles

Back to top button