उत्तर प्रदेश

मिंटू हत्याकांड में शार्प शूटर गिरफ्तार

गाजियाबाद: हिण्डन बैराज पर गैंगवार में हुए मिंटू हत्याकाण्ड मामले के पांच हजार के ईनामी दो शार्प शूटरों को इंदिरापुरम पुलिस एवं नगर अधीक्षक आकाश तोमर की एसओजी टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए शुक्रवार को यूपी गेट तिराहे से गिरफ्तार किया है। मिंटू गुर्जर हत्याकांड में इंदिरापुरम पुलिस ने दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर पांच-पांच हजार का ईनाम था। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल बरामद की है। जिनके कब्जे से दो पिस्टल, कारतूस बरामद किए है। इंदिरापुरम थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी हरि नारायण सिंह ने बताया कि मिंटू गुर्जर हत्याकांड में शमिल फरार चल रहें शेट्ठी गैंग से संबधित पांच हजार के इनामी दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है।

जिनके नाम नवाब भाटी उर्फ अब्बू व मनीष है, जिनकी निशानदेही पर दो पिस्टल, कारतूस बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शूटरों पर विभिन्न मामलों में दिल्ली एनसीआर में करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। बता दें कि 12 जुलाई को दिल्ली के गाजीपुर निवासी मिंटू गुर्जर स्कार्पियो कार से गाजियाबाद कोर्ट से इंदिरापुरम होते हुए वापस घर लौट रहा था। गाडी ड्राइवर नागेन्द्र चला रहा था। तभी हिंडन बैराज पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल ले जाया गया था। जहां मिंटू की मौत हो गई थी। इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Related Articles

Back to top button