टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

मिजोरम सरकार में कई मंत्रियों को योग दिवस की जानकारी तक नहीं

आज जहां एक तरफ पूरा देश विश्व योग दिवस मनाने में जुटा हुआ है वहीं मिजोरम से खबर है कि वहां योग दिवस नहीं मनाया जा रहा.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री लल थनहवला और उनके कैबिनेट मंत्री योग दिवस नहीं मनाएंगे. यहां तक कि कई लोगों को योग दिवस के बारे में पता ही नहीं है.

गौरतलब है कि राज्य के ईसाई समुदाय के लोग योग को ईसाई विरोधी कहकर बहिष्कार करते रहे हैं. राज्य के युवा और खेल मंत्री ज़ोडिंगतलुआंगा ने कहा, ‘मुझे योग दिवस के बारे में कुछ नहीं पता है. मैं अभी अपने इलाके में आई बाढ़ से परेशान लोगों की मदद करने में व्यस्त हूं.’

मिजोरम में अभी कांग्रेस की सरकार है. साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां की जनसंख्या में ईसाईयों की आबादी ज्यादा है. ईसाई समुदाय के लोग योग को हिंदू दर्शन का हिस्सा बताकर इसका विरोध समय-समय पर करते रहे हैं.

राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष जेवी हलुना ने कहा कि, मुख्यमंत्री को लगता है कि केंद्र जो करे, उन्हें उसका उल्टा करना चाहिए. यह दुखद है. मिजोरम में असम राइफल्स के जवान भारी संख्या में तैनात हैं. वे इस इस साल भी योग दिवस मना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button