उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

मिस उत्तर प्रदेश बनने के लिए आपस में भिड़ीं तीन मॉडल

फर्रुखाबाद : 16वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में आयोजित ब्युटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में रैंप पर प्रतिभागियों ने अपनी अदाओं का जलबा बिखरा। लेकिन यह प्रतियोगिता परिणाम आने के साथ विवादों की भेंट चढ़ गया। दरअसल, मिस इंडिया का ताज साजिदा हाशमी और मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया। जिसके बाद महिला प्रतिभागियों ने निर्णय में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काट। साथ ही महिला प्रतिभागी रैंप पर ही धरने पर बैठ गई। जिससे हड़कंप मच गया। कानपुर से आई मिस यूपी की प्रतिभागी सैफाली, पीलीभीत से आई स्वाती मिश्रा व इटावा से आई निशा गुप्ता नें कार्यक्रम में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा।

स्वाती व निशा ने आयोजकों को खरी-खोटी सुनाकर रैंप पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जबकि मिस यूपी का ताज ना मिलने पर सैफाली ने अपना मिस कानपुर रीजन का ताज वापस कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्वाती ने आरोप लगाया कि उसने फ़ीस भी भरी, लेकिन उसके बाद भी उसे पता नहीं चला की आखिर जजमेंट गलत कैसे दे दिया। स्वाती का आरोप है जब तक जजमेंट ठीक से नहीं होगा तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी।

Related Articles

Back to top button