राज्य

मुंबई में ‘द इंडियन इंटरनेशनल ज्वैलरी ऐंड एक्सेसरीज़ शो’

मुम्बई : द इंडियन इंटरनेशनल ज्वैलरी ऐंड एक्सेसरीज़ शो सबसे बड़ा, पुराना और फ़ैशन और इमिटेशन ज्वैलरी का जाना माना नाम है। यह एक ऐसा मंच है, जिसे प्यार से भारतीय फ़ैशन ज्वैलरी इंडस्ट्री का चेहरा भी कहा जाता है। इस शो का 13वां संस्करण इस बार पहले से और भव्य अंदाज़ में सभी का दिल जीतने आ रहा है। इसका आयोजन बॉम्बे एक्ज़ीबिशन सेंटर (नेस्को), गोरेगांव में 20 से 23 अगस्त तक सुबह 10:30 से 6 बजे के बीच होगा।

प्रदर्शनी का उद्घाटन बैंकर, सिंगर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाने वाली मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने किया। एक सामाजिक कार्यकर्ता, बैंकर ,सिंगर और अपनी अन्य प्रतिभाओं के लिए जाने-जाने वाली अमृता फडणवीस को अपने फ़ैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जाना जाता है। जब उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,’इस शो के जरिए दुनिया के विभिन्न भागों और भारत के लेटेस्ट ट्रेंड्स के डिज़ाइन्स से रू-ब-रू होना मेरे लिए एक बेहद शानदार अनुभव रहा। मुझे ख़ुशी है कि मैं यहां पर आई।’ राडियांट एक्सपोज़िशन्स लिमिटेड के चेयरमैन देवराज़ सेमलानी ने कहा,प्रदर्शनी के अगले संस्करण की शुरुआत को लेकर हम काफ़ी उत्साहित हैं। ये अब निजी ख़रीदारों और फ़ैशन ज्वैलरी इंडस्ट्री के ब्रांड्स के लिए एक ऐसा प्रीमियर डेस्टिनेशन बन गया है, जिसके ज़रिए उनके पास अपनी प्रतिभा और अपनी ताक़त का मुज़ाहिरा करने का बढ़िया मौका है।’

Related Articles

Back to top button