BREAKING NEWSBusiness News - व्यापार

मुकेश अंबानी की लगातार 11वें साल भी नहीं बढ़ा वेतन

नई दिल्ली : अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने लगातार 11वें साल रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी सालाना तनख्वाह 15 करोड़ रुपये बरकरार रखी है। वहीं, 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी के डायरेक्टर्सकी सैलरी में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। इनमें उनके करीबी रिश्तेदार निखिल और हीतल मेसानी भी शामिल हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की सैलरी 15 करोड़ रुपये निधार्रित की गई है। ये कंपनी में कॉम्पेंसेशन को संतुलित रखने संबंधी विषय में स्वयं एक उदारहरण प्रस्तुत करने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2018-19 में 4.45 करोड़ रुपये वेतन एवं भत्ते के रूप में दिए गए। अंबानी की सैलरी एवं भत्ता वित्त वर्ष 2017-18 में 4.49 करोड़ रुपये के आस-पास रहा था। उल्लेखनीय है कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद ही अपना मानदेय स्थिर रखने की घोषणा अक्टूबर 2009 में की थी।

Related Articles

Back to top button