दिल्लीफीचर्डराजनीतिलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने कालकाजी मंदिर में किये दर्शन, जाएंगे कैराना

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे। कैराना उपचुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। कालकाजी मंदिर में दर्शन करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बीमार शिष्य से मिलने वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे थे। सीएम योगी के शिष्य शशिकांत गुप्ता पिछले 10 दिनों बीमार हैं और उन्हें टाइफाइड हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आज सुबह 10:30 बजे मैक्स अस्पताल पहुंचे थे जहां पर उन्होंने अपने शिष्य शशिकांत से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल स्टाफ व प्रबंधन से भी बातचीत की। ख़बरों के अनुसार, मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम योगी कैराना जायेंगे। कैराना उपचुनाव भाजपा के लिए साख का सवाल बन गया है और बीजेपी यहां हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा पर कैराना की सीट को लेकर बड़ा दबाव है।

Related Articles

Back to top button