Crime News - अपराधVIDEOउत्तर प्रदेश

मुज़फ्फरनगर में सामने आया निकाह, तलाक़, रेप और हलाला का मामला

मुज़फ्फरनगर : मुज़फ्फरनगर में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को विदेश से मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग पर तलाक़ देने के बाद जबरन पत्नी से जिस्मानी संबंध बनाने के बाद जब युवती गर्भवती हो गयी तो मौलवी से फतवा लेकर आरोपी पति ने अपने भाई के साथ पीड़िता को हलाला कराने का मामला प्रकाश में आया है | पीड़ित पत्नी का आरोप है की जब उसने हलाला करने का विरोध किया तो आरोपी पति द्वारा अपनी पत्नी को बेल्ट से पीट-पीट कर ना सिर्फ पीड़ित युवती को शारीरिक यातनाये दी बल्कि उसे उस राह पर लाकर खड़ा कर दिया जंहा वो अपने पति के बच्चे की माँ तो बनने वाली है मगर उसे अब अपने बच्चे को उसके पिता का नाम देने के लिए अपने पति के भाई से जिस्मानी संबंध बनाने होंगे दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव का है जंहा आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदुर इदरीस ने अपने बेटी नुसरत जंहा का निकाह 7 दिसंबर 2017 को मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा निवासी महबूब खान से की थी तीन बेटियों के पिता इदरीस अपनी माली हालत ख़राब होने के कारण बेटी को रुखसत के समय दान दहेज़ नहीं दे पाए थे। जिस कारण नुसरत को उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग आये दिन परेशान करने लगे। शादी के एक माह बाद नुसरत के शोहर महबूब खान काम के सिलसिले में क़तर चले गए और फिर कुछ दिनों बाद क़तर से फ़्रांस चले गए। पति के विदेश जाने के बाद नुसरत के ससुराल वाले आये दिन उसके साथ मारपीट करने लगे। जब नुसरत ने अपने ऊपर हो रहे जुल्मो की जानकारी अपने पति को दी तो उल्टा उसके शोहर ने 25 जुलाई 2018 को अपनी पत्नी नुसरत को फ़्रांस से वीडियो कॉलिंग की और कहा की में तुझे तलाक़ दे रहा हूँ और तीन बार तलाक़ तलाक़ तलाक़ बोलकर नुसरत को तलाक दे दिया।

9 अगस्त 2018 को महबूब खान फ़्रांस से वापस अपने घर आ गया और जिस पत्नी को वो तलाक़ दे चूका था उससे जबरन जिस्मानी संबंध बना लिए जिसके कुछ दिनों बाद नुसरत गर्भवती हो गयी। पत्नी को वापस पाने की चाह में महबूब खान पत्नी को लेकर मुज़फ्फरनगर के बिलासपुर मदरसे में ले गया और वंहा के मौलवी साहब से पत्नी को वापस पाने के लिए फतवे में राय मांगी। मौलवी ने महबूब खान को हलाला करने की सलाह देते हुए उसको फ़तवा दे दिया। फतवा लेने के बाद नुसरत जंहा का पति महबूब खान अपनी पत्नी पर अपने भाई के साथ हलाला करने का दबाव बनाने लगा जो नुसरत को मंजूर नहीं था। और वो किसी तरह अपने घर चली आयी और पूरी जानकारी अपने परिवार को दी। नुसरत की माने तो उसे उस जुर्म की सजा दी जा रही जो उसने किया ही नहीं क्योंकि ना ही तो नुसरत ने अपने पति को तलाक़ दिया और ना ही वो पति द्वारा तलाक़ देने के बाद पति द्वारा जबरन संबंध बनाये जाने में उसकी मर्जी थी। इस लिए वो इंसाफ चाहती है की उसे न्याय मिले और उसके पति और ससुराल वालो के खिलाफ जिन लोगो ने ना सिर्फ उस पर जुल्म किये बल्कि उसे उस दोराहे पर खड़ा कर दिया जंहा ना वो पति की हो सकती है और ना ही अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को पिता का नाम दे सकती है। लाचार परेशान पीड़ित नुसरत और उसके परिवार वालो ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है जिसमे नुसरत ने अपने पति ,देवर , नन्दोई और सास पर शारीरिक और मानसिक यातनाये देने का जिक्र किया है। वंही इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार का कहना है की अभी तक ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं था मिडिया के माध्यम से जानकारी हुई है। पीड़िता की शिकायत पर पुरे मामले की जाँच कराइ जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button