अजब-गजबउत्तर प्रदेशफीचर्ड

मुझे फंसाया जा रहा, जान काे भी है खतरा : डॉ.कफील खान

गाेरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की हुई मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस कांड के मुख्य आरोपी डॉक्टर कफील खान काे आज जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
जांच के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए घटना के आरोपी डॉक्टर कफील खान ने कहा कि मुझे सोची समझी रणनीति के तहत फंसाया जा रहा है। कफील खान ने खुद की जान काे खतरा बताया है। गौरतलब है कि बीते दिनों ऑक्सीजन की कमी से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 48 घंटों में कुल 30 बच्चों ने दम तोड़ दिया था जिसकी सघन जांच में तत्काल रूप से बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में आक्सीजन गैस सप्लायर मनीष भंडारी की बीते दिनों जमानत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button