टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

मुम्बई के एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग, 100 से अधिक फंसे

मुम्बई : बांद्रा में सोमवार को एक मल्टिस्टोरी बिल्डिंग में आग लग गई है। यह बिल्डिंग एमटीएनएल की बताई जा रही है, जिसमें 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की सूचना है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की बात सामने आ रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बांद्रा में स्थित 9 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद धुएं का गुबार पैदा हो गया है। इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की बात सामने आ रही है। बांद्रा स्थित 9 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद धुएं का गुबार पैदा हो गया है।

इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इमारत में 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की सूचना है। लोगों को बचाने का अभियान जारी है। राहत और बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इमारत में फंसे लोग बिल्डिंग की 8वीं और 9वीं मंजिल की सीढ़ियों के पास खड़े हैं। क्रेन की मदद से कई लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है, जबकि बाकी लोग अभी भी अंदर ही फंसे हैं। इससे पहले मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी। दमकल के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था।

Related Articles

Back to top button